बन्ना गुप्ता समर्थकों ने कदमा में गंदगी का मामला उठाये जाने को लेकर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय का वक्तव्य
28 January 2026 | जमशेदपुर
जेएनएसी के उप नगर आयुक्त से मांग करता हूँ कि बन्ना गुप्ता समर्थकों ने कदमा में गंदगी का जो मामला उठाया है, उसके लिए ज़िम्मेदार सफ़ाई ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कारवाई करें। इन्होंने यह मामला इसलिए उठाया है कि संबंधित ठेकेदार जदयू नेता हैं। मैं उनका बचाव नहीं करूंगा। मैंने पहले दो बार सफ़ाई के औचक निरीक्षण के उपरांत इनपर कार्रवाई की मांग की है।
अब मैं मांग करता हूँ कि मानगो में दो बार मेरे औचक निरीक्षण निर्धारित संख्या से काफ़ी कम सफ़ाईकर्मी रखने के दोषी पाए गए श्री बन्ना गुप्ता के अत्यंत करीबी बबुआ झा एवं अन्य दो पर भी मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त दंडात्मक कारवाई करें।
उल्लेखनीय है कि श्री बन्ना गुप्ता ने स्वयं आजाद नगर और जवाहर नगर आदि इलाकों में गंदगी का मामला उठाया था और इसके लिए मुझे ज़िम्मेदार ठहराया था। तब भी मैंने कहा था कि यहाँ के सफ़ाई ठेकेदार बन्ना जी के करीबी बबुआ झा और अन्य दो हैं।
मेरी चुनौती है कि मैं जदयू से जुड़े सफ़ाई ठेकेदार के खिलाफ कारवाई की मांग करता हूँ। दोषी होंगे तो मैं इनका बचाव नहीं करूंगा। इसी तरह श्री बन्ना गुप्ता और उनके लगुए/भगुए इनसे जुड़े सफ़ाई ठेकेदार पर कारवाई कराएँ।
#Saryu Roy #MLA West Jamshedpur #Deputy Municipal Commissioner of Mango #JNAC #JDU Leader #Shri Banna Gupta #Garbage #Sanitation Contractor #Cleaning Contractor