वीणापाणी पाठशाला के 120 विद्यार्थियों ने सरस्वती पूजा में भाग लिया
25 January 2026 | जमशेदपुर
स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में बारीडीह कार्यालय में बेहद उल्लास के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। ताइक्वांडो क्लास और वीणापाणी पाठशाला के 120 विद्यार्थियों ने पूजा में भाग लिया। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी उपस्थित रहे। शनिवार, 24 जनवरी को मूर्ति विर्सजन का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर सुबोध श्रीवास्तव, अशोक कुमार, नीरज सिंह, अजय कुमार, मीरा सिंह, पुतुल सिंह, प्रकाश कोया,मनोरमा, शिवानी, अभय सिंह, काकुली मुखर्जी, राकेश कुमार, दीपू सिंह, असीम पाठक, प्रदीप, जय, रुपेश, मधु कुमारी, जगबंधु, दीपिका, निशा, गोपाल कुमार, पूजा कौर, लीजा शर्मा, तुषार शर्मा आदि मौजूद रहे।
#Saryu Roy #MLA West Jamshedpur #Veenapani School #Saraswati Puja 2026 #Celebration