News: West Jamshedpur


जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की अपील


26 January 2026 | जमशेदपुर

मान्यवर,
आपको मालूम है कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सर्किट हाउस एरिया निवासी युवा उद्यमी कैरव गांधी गत 13 जनवरी से लापता है, उनका अपहरण हो गया है. फिरौती के लिए पीड़ित परिवार के पास फोन आया है. पुलिस के जिला एवं प्रांत स्तर के आला अधिकारी पूछने पर बताते हैं कि कैरव गांधी को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराने के लिए गम्भीर प्रयास जारी हैं. समाचार पत्रों में अपुष्ट सूत्रों के हवाले रोज़ाना  कोई न कोई खबर छपते रहती है, कभी उम्मीद जगानेवाली पर अक्सर निराश करने वाली. इससे भ्रम और उहापोह की स्थिति पैदा हो रही है. पुलिस अथवा प्रशासन की ओर से आश्वस्त करने वाला कोई सार्वजनिक सूचना नहीं आ रही है जिससे अनुसंधान की प्रगति के प्रतिफल के बारे में संकेत मिले, अब तक किये गये प्रयत्नों की एक झलक मिले.

झारखंड की पुलिस महानिदेशक कल जमशेदपुर आईं तो लगा कि कैरव गांधी की सकुशल वापसी का शुभ संकेत मिलने वाला है, मगर ऐसा हुआ नहीं. जमशेदपुर के निवासियों, ख़ासकर उद्यमियों एवं व्यवसायियों के बीच असुरक्षा भावना घनीभूत हो रही है. पीड़ित परिवार का कष्ट शहर के संवेदनशील समूह को उद्वेलित कर रहा है. इस क्षेत्र के विधायक के नाते पीड़ित परिवार का कष्ट , संवेदनशील समूहों का उद्वेलन और उद्योग- व्यवसाय क्षेत्र में पसरी हुई असुरक्षा की भावना से मैं रोज रू-ब-रू हो रहा हूँ. 

इनकी भावना, इनका कष्ट और इनके उद्वेलन को स्वर प्रदान करने के लिए मैंने निर्णय किया है कि जमशेदपुर और झारखंड का पुलिस प्रशासन अपहर्ताओं को बेनक़ाब कर एक सप्ताह के भीतर कैरव गांधी की सकुशल वापसी सुनिश्चित नहीं कराता है तो जमशेदपुर की जनता आगामी 3 फ़रवरी 2026, मंगलवार को सड़क पर उतरेगी और विरोध प्रदर्शित करेगी. यह विरोध प्रदर्शन मौन होगा और प्रदर्शनकारी मुँह पर पट्टी बाँधे, हाथ में तख्ती लिए गांधी घाट से उपायुक्त कार्यालय तक मौन प्रदर्शन करेंगे और अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे. 

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक के नाते मैं इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए जमशेदपुर के सभी सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक संगठनों का आह्वान करता हूँ कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर जमशेदपुर की इस ज्वलंत समस्या का समाधान सुनिश्चित कराने में अपनी भूमिका निभाएँ.

आपसे विनम्र अनुरोध है कि उपर्युक्त कार्यक्रम में भाग लेने की कृपा करेंगे.
सादर,

भवदीय

सरयू राय
विधायक, जमशेदपुर पश्चिम
26 जनवरी 2026
 

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Appeal         #Young Entrepreneur         #Kairav ​​Gandhi                  #Pressing Issue in Jamshedpur         #Jamshedpur West Assembly Constituency         #Police Administration of Jamshedpur