ख़बरें: पश्चिमी जमशेदपुर


धान की फसल का कितना नुकसान हुआ, इसके लिए सरकार को विशेष दल गठित करना चाहिएः सरयू राय


31 October 2025 | इस्लामपुर

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और जनता दल यूनाइटेड के स्टार प्रचारक सरयू राय ने कहा है कि बिहार के नालंदा ही नहीं बल्कि भोजपुर, रोहतास एवं अन्य जिलों में भी धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। सरकार को यह आकलन कराना चाहिए कि किस क्षेत्र में धान की फसल को कितना नुकसान हुआ है। चूंकि आचार संहिता लागू है तो पता नहीं वह यह आकलन कराएंगे या नहीं पर होना यह चाहिए कि वह आकलन कराएं और इस नुकसान की अधिकतम सीमा तक भरपाई होनी चाहिए। बेशक यह काम नई सरकार में हो। 
एक सवाल के जवाब में श्री राय ने कहा कि इस बार रबी की फसल की बुआई में भी देरी होगी क्योंकि रह-रह कर बारिश हो रही है। नुकसान उसमें भी होगा। इसलिए जो भी आंकड़े सरकार के पास हैं, उसके आधार पर बीज, कीटनाशक, राहत पैकेज आदि का भुगतान सरकार को करना चाहिए। यह ठीक है कि अभी आचार संहिता लागू है लेकिन सरकार तो है। सरकार एक विशेष दल बना सकती है जो किसानों को हुए नुकसान का आकलन करे। आकलन कराते-कराते नई सरकार गठित हो जाएगी और फिर किसानों को राहत दी जा सकती है।
 

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Damaged paddy crops         #Code of conduct         #Damaged crops